जहरीली शराब के विरुद्ध अभियान, अवैध मदिरा निर्माण स्थलों पर छापा 9 लोगो पर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

जहरीली शराब के विरुद्ध अभियान, अवैध मदिरा निर्माण स्थलों पर छापा 9 लोगो पर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज

 

राजगढ़/ब्यावरा:– जहरीली शराब से गुजरात में हुई व्यापक जनहानि के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित विशेष अभियान के परिपालन मे कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी केदार सिंह मैकाल के निर्देश पर ब्यावरा वृत प्रभारी संदीप कुमार लोहानी के नेतृत्व में आज ग्राम आमडोर में अवैध मदिरा निर्माण के संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर कुल लगभग 37 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा तथा लगभग 1530 किलोग्राम लाहन जप्त किया, उक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के 9 प्रकरण कायम किए वही मौके से अवैध मदिरा आसवन हेतु निर्मित बड़ी- बड़ी भट्टियों को नष्ट कर, लाहन से सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। उक्त कारवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक अंकित चौहान, आबकारी मुख्य आरक्षक मोहन सिंह यादव, आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय, इमरान खान ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान रहा।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा