राजगढ़/ब्यावरा :– कलेक्टर हर्ष दीक्षित को जिला अस्पताल में एक प्रसूता को ए.बी. प्लस रक्त की तत्काल आवश्यकता है,कि जानकारी मिलने पर उन्होंने बिना देर किए जिला अस्पताल पहुँच कर स्वयं रक्तदान कर दिया।
जिला अस्पताल में सपना मालवीय को रक्त ज़रूरत थी। ए.बी. प्लस रक्त समूह के लिए उसके परिजन परेशान हो रहे थे। जैसे ही कलेक्टर श्री दीक्षित को सूचना मिली वे तुरंत ब्लड बैंक पहुँचे और रक्तदान किया। कलेक्टर ने रक्तदान कर सपना के जीवन को बचाया इसी तरह जिले के अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधि को भी चाहिए कि वह भी रक्तदान करने में आगे आए।

