कचनारिया टोल प्लाजा पर फिर विवाद,महिला कर्मी को मारा थप्पड़, देहात पुलिस ने किया मामला दर्ज
टोल कर्मी युवती से मारपीट CCTV मे हुई कैद,,,,
ब्यावरा/राजगढ़:–भोपाल हाईवे कचनारिया के समीप स्थित टोल प्लाजा पर आये दिन हो रहे है विवाद, हाल ही में कुछ दिन पूर्व भाजपा के युवा नेता से हुआ विवाद थमा भी नहीं था की एक और भाजपा नेता के परिजन का विवाद थाने तक पहुंच गया। टोल प्लाजा पर हुए विवाद का वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक महिला टोल कर्मी को थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है हालांकि महिला भी जवाब में झांसी की रानी की तरह जवाब दे रही है बताया जाता है कि एक टोल कर्मी युवती के साथ टोल से निकलने वाले युवक ने थप्पड़ जड़ दिया, पुरे घटना CCTV कैमरे मे कैद हों गई,
वही शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की सहित अन्य धाराओं में देर रात मामला दर्ज किया है। देहात थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टोल कर्मचारी फरियादीया अनुराधा पिता राम नारायण दांगी निवासी खुरी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि पैसे मांगने के दौरान युवक राजकुमार गुर्जर निवासी जरकड़िया खेड़ी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए थप्पड़ मार दिया । वही बाद मे राजकुमार ने अपने साथियों के साथ टोल पे मारपीट की हे।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार गुर्जर के खिलाफ धारा 354 323 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें युवक द्वारा युवती को थप्पड़ मारा जा रहा है वहीं युवती भी युवक पर मारपीट कर रही है आपको बता दें कि भोपाल बाईपास स्थित टोल प्लाजा पर आए दिन विवाद की घटनाएं घटित हो रही है ।