ब्यावरा: अजनार नदी उफान पर,कलेक्टर ने किया बाढ़ क्षेत्र का दोरा, बाढ़ मे फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

ब्यावरा: अजनार नदी उफान पर,कलेक्टर ने किया बाढ़ क्षेत्र का दोरा, बाढ़ मे फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

Spread the love

ब्यावरा: अजनार नदी ऊफान पर,कलेक्टर ने किया बाढ़ क्षेत्र का दोरा, प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

ब्यावरा राजगढ़:–नगर मे अजनार नदी उफान पर चल रही है सामाजिक संस्था और प्रशासनिक अधिकारी नागरिको को की हर दम मदद करने मे लगे हुए है

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा संजय उपाध्याय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार नगर पालिक परिषद ब्यावरा अंतर्गत अतिवर्षा के कारण अजनार नदी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र ए.बी. रोड मुल्तानपुरा, ए.बी. रोड पंचमुखी मार्ग, छात्रावास चौक, रामलला मार्ग का आधा हिस्सा 50 लोगों को रेसक्यू किया गया हैं। रेसक्यू किए गए लोगों को ठहराने का स्थान स्वामी विवेकानंद स्कूल एवं युसूफ कॉम्लेक्स ब्यावरा, जवाहर मार्ग राजगढ़ रोड नदी से लगा हुआ क्षेत्र में 40 लोगों को रेसक्यू किया गया हैं। रेसक्यू कर अग्रवाल धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था, जवाहर मार्ग इंदिरा नगर कॉलोनी पिलकपुरा, नाले के किनारे वाले भवन, श्रद्धानंद मार्ग ए.बी.रोड गणेश मार्ग हाथी खाना ए.बी.रोड अंजनीलाल रोड गली नं. 1 तहसील रोड अंजनीलाल मार्ग के 150 से 200 लोगो को रेसक्यू कर अग्रवाल धर्मशाला ब्यावरा में ठहराने की व्यवस्था की गई है। अंजनीलाल रोड, हाथी खाना ए.बी. रोड के कुल 30 व्यक्तियों को रेसक्यू कर अग्रवाल धर्मशाला तथा शासकीय महाविद्यालय पी.जी. कॉलेज के आस-पास का सम्पूर्ण क्षेत्र के 11 व्यक्तियों को रेसक्यू कर अग्रवाल धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रेसक्यू किए गए एवं बाढ़ से प्रभावित सभी लोंगो को भोजन के पैकेट वितरण किए गए है। उन्होंने बताया कि ब्यावरा नगर में अजनार नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे किये जा रहे राहत-बचाव कार्यो का जायजा कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा लिया गया तथा आवश्यक जनसुरक्षा सर्वोपरि रखने दिशा-निर्देश दिए गए।

राजगढ़ ब्यावरा