अफवाहों पर ध्यान न दे, जिले में कोई डैम या तालाब न हीं फटा है और न ही टूटा है- कलेक्टर राजगढ़
ब्यावरा/राजगढ़:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने नगर मे चल रही अफवाहों के मद्देनजर जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोई डैम या तालाब न हीं फटा है और न ही टूटा है । ऐसी किसी खबर अथवा अफवाह पर नागरिक घबराए नहीं । उन्होंने यह बात जिले के नागरिकों से सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक एवं निराधार खबरों के मद्देनजर कही है।