युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया

Spread the love

युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया

भोपाल/राजगढ़:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस के प्रभारी अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में युवाओं ने भीख मांग कर बेरोजगारी दिवस मनाया राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को यह याद दिलाया कि मध्यप्रदेश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार है।लाखों की संख्या में सरकारी पद खाली हैं। ऐसे में जल्द से जल्द इन पदों की भर्तियों को शुरू करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो चरणबद्ध रूप से प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।

ब्यावरा मे बूट पॉलिश एवं पकौड़े तल कर बेरोजगार दिवस मनाया

ब्यावरा स्थानीय पीपल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी व
श्री मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। 

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी के चलते जूते पर पॉलिश एवं पकौड़े तल कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष कपिल शिवहरे कांग्रेस कमेटी विष्णु खटाना पूर्व पार्षद सहित कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश राजगढ़ ब्यावरा