मुख्यमंत्री की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की नपाध्यक्ष श्रीमती कुशवाह ने की अपील

मुख्यमंत्री की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की नपाध्यक्ष श्रीमती कुशवाह ने की अपील

Spread the love

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह जनता के बीच,,, 

 

सेटिंगबाज कर्मचारी बन सकते हैं बाधक,,,, 

ब्यावरा/राजगढ़:–नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लगाये गये शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी कुशवाह ने अपील की साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह जनता के बीच सेतु की तरह कार्य करते हुए हितग्राहियों को अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं ज्ञात रहे कि 17 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत कई लोग नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह स्वयं इस अभियान की मानिटरिंग कर रहे हैं और शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए वे लोगों से आग्रह कर रहे हैं। शहर के लोगों को योजनाओं का लाभ देने और पात्र हितग्राहियों का कार्य तय समय सीमा में करने के लिए वे विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान योजना में सेटिंगबाज कर्मचारी बन सकते हैं बाधक

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नगर पालिका मैं महत्वपूर्ण पदों पर सेटिंग बाज कर्मचारी बैठे हुए जो अंगद की तरह जमे होकर अपना उल्लू सीधा करते आ रहे हैं सेटिंग बाज कर्मचारियों की बैंक से लेकर भुगतान तक मे कमाई का जरिया बना रखा है सर्जरी होने पर ही शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच पाएगा।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाए जा रहे है। सोमवार को शासकीय बालक हाई स्कूल राजगढ़ रोड ब्यावरा में वार्ड क्रं. 03 एवं पी.जी. कॉलेज में वार्ड क्रं. 04 का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह एवं वार्ड 03 के पार्षद नेहा विनीश विजयवर्गीय एवं वार्ड क्रं. 04 के पार्षद गिरिराज शाक्यवार मौजूद रहे।

राजगढ़ ब्यावरा