मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह जनता के बीच,,,
सेटिंगबाज कर्मचारी बन सकते हैं बाधक,,,,
ब्यावरा/राजगढ़:–नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत लगाये गये शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने की नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी कुशवाह ने अपील की साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह जनता के बीच सेतु की तरह कार्य करते हुए हितग्राहियों को अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं ज्ञात रहे कि 17 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत कई लोग नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह स्वयं इस अभियान की मानिटरिंग कर रहे हैं और शिविर में उपस्थित होकर लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए वे लोगों से आग्रह कर रहे हैं। शहर के लोगों को योजनाओं का लाभ देने और पात्र हितग्राहियों का कार्य तय समय सीमा में करने के लिए वे विभागों के कर्मचारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं।