कायाकल्प अभियान अंतर्गत जिला चिकित्सालय में चल रहे कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
राजगढ़/ब्यावरा:–कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने निर्देशित किया है कि चिकित्सकगण प्रातः वार्ड राउण्ड जल्दी लें एवं ओ.पी.डी. के निर्धारित समय प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं शाम 05 बजे से 06 बजे तक नियमित बैठें। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ रोगियों को मिले। कलेक्टर श्री दीक्षित जिला चिकित्सालय में कायाकल्प अभियान अंतर्गत सी.एस.आर. मद से चल रहे ट्रामा सेंटर में फॉल्स सीलिंग, पेवर्स ब्लॉक एवं रोगियों के बैठने के लिए शेड़ निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। 
उन्होंने जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क एवं मॉनिटरिंग केन्द्र (कॉमन कंट्रोल रूम) में सी.सी.टी.वी. से निगरानी एवं ओ.पी.डी. की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्माणधीन कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कटारिया एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहें।

