मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, बेटियों के लिए वरदान साबित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना
राजगढ़/ब्यावरा :– लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से एक ओर जहां परिवार में बेटियों का सम्मान बढ़ा है तो वही दूसरी और प्रदेश के लिंगानुपात में अंतर कम हो रहा है।

यह बात आज यहां स्थानीय मंगल भवन में ‘‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान‘‘ अंतर्गत ‘‘सेवा पखवाड़ा‘‘ में लाड़ली लक्ष्मी और उनके अभिभावक के आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री रोड़मल नागर ने कही।
आयोजित सम्मेलन में खेल एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य लाड़ली लक्ष्मियों तथा ऐसे अभिभावकों जिन्होंने एक बेटी होने पर एकल परिवार को चुना है, का भी सम्मान किया गया।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष राज्य खादी ग्रामोद्योग श्री रघुनंदन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदरसिंह सौंधिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमति सुनीता यादव, सहायक संचालक श्री श्याम बाबू खरे, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

