सांसद रोडमल नागर के पास पहुचा विकलांग व्यक्ति ,, सांसद ने कहा, मेरे कहने से कुछ नही होता
राजगढ़:– जिले के ब्यावरा शहर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा।
जिसके अंतर्गत आज सिविल अस्पताल ब्यावरा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में पुनरखेड़ी से आए अनिल वर्मा ने बताया कि उनकी 4 साल की बेटी अंजली वर्मा को दिखाने के लिए लाए थे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल ले जाने की सलाह दी वही मलावर से आए जगदीश और ब्यावरा के रोहित ने बताया कि उन्हें ट्राई साइकिल देने हेतु शिविर में बुलाया गया लेकिन यहां आने पर मना कर दिया
इस दौरान सांसद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिसकी जितनी विकलांगता होगी उसके हिसाब से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और उसी के हिसाब से उसे शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बैनर को सही तरीके से तक नहीं लगा पाए आयोजक । शिविर में एसडीएम संजय उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपक पिप्पल उपस्थित रहे




