ब्यावरा श्री बिहारी जी मंदिर पर १८० वाँ अखंड भजन कीर्तन सप्ताह का आयोजन

ब्यावरा श्री बिहारी जी मंदिर पर १८० वाँ अखंड भजन कीर्तन सप्ताह का आयोजन

 

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाआरती ,भजन कीर्तन एवं नगर परिक्रमा के होंगे आयोजन

ब्यावरा/राजगढ़:–नगर का प्रमुख गौरवपूर्ण ऐतिहासिक विरासत कालीन श्री बिहारी जी महाराज के मंदिर पर १८० वाँ अखंड भजन कीर्तन सप्ताह का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है, प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाआरती, भजन कीर्तन एवं नगर परिक्रमा आदि सभी आयोजन होंगे। मान्यता के अनुसार श्री बिहारी जी महाराज के दर्शनो से जीवन की सभी मनोकामना पूर्ण होती है बताया जाता है कि प्रदुर्भाव के प्रेरक चैतन्य संत श्रीश्री१0८ स्वामी जी महाराज आज भी सप्ताह जी के दौरान भक्त जनो को अपनी दिव्य उर्जा से उपस्थिति का अहसास करा कर एवं कष्ट निवारक आशीर्वाद देते है। बिहारी जी महाराज मंदिर सेवा समिति धान मंडी एवं मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री विनोद नागर ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि मंदिर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में पधार कर भगवान श्री बिहारी जी महाराज की दर्शनों का लाभ लेकर जीवन को सफल बनाये

 प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम

* 24 सितंबर. शनिवार श्रीगणेशजी पावना… रात्रि 8 बजे
* 25 सितंबर. रविवार ,श्री स्वामी जी महाराज आव्हान एवं सप्ताहजी प्रारंभ ,दोपहर 12:00 बजे
* 01 अक्टू. शनिवार” भव्य महाआरती रात्रि 8 बजे
* 02 अक्टू. रविवार सप्ताह जी समापन (दोपहर 12:00 बजे) श्री बिहारी जी सरकार नगर परिक्रमा रात्रि…8ः00 बजे
* 04 अक्टूबर मंगलवार सप्ताह जी पूर्णाहुति हवन रात्रि …9 बजे
* 05 अक्टूबर बुधवार श्रीश्री१०८ स्वामी जी महाराज विदा

श्री बिहारी जी मंदिर समिति नगर के सभी धर्मालुजनों से आग्रह किया है उक्त कार्यक्रम में पधार कर दर्शन लाभ लेकर मानव जीवन को धन्य बनाएं।

 

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा