ब्यावरा कृषि उपज मंडी 2 से 5 अक्टूबर तक बंद रहेगी

ब्यावरा/राजगढ़:– किसान भाइयों को कृषि उपज मंडी समिति सचिव लक्ष्मी नारायण दांगी द्वारा सूचना दी गई है की आगामी त्यौहार को देखते हुए 4 दिन तक मंडी में अवकाश रखा गया है कृषि उपज मंडी समिति द्वारा बताया गया है कि दिनांक 2/10/2022 रविवार को गांधी जयंती दिनांक 3/10/2022 सोमवार साप्ताहिक अवकाश दिनांक 4/10/2022 मंगलवार रामनवमी और दिनांक 5/10/2022 विजयदशमी होने के कारण मंडी का अवकाश रहेगा कोई भी किसान भाई मंडी में अपनी उपज बेचने हेतु नहीं लावे!

