ब्यावरा मे पारंपरिक चुनरी यात्रा आज माता को चढ़ाएंगे 121 मीटर चुनरी,,,

ब्यावरा मे पारंपरिक चुनरी यात्रा आज माता को चढ़ाएंगे 121 मीटर चुनरी,,,

ब्यावरा मे पारंपरिक चुनरी यात्रा आज माता को चढ़ाएंगे 121 मीटर चुनरी,,,

ब्यावरा/राजगढ़:–नगर में शारदीय नवरात्र पर प्रतिवर्ष निकलने वाली पारंपरिक चुनरी यात्रा आज निकाली जाएगी।  

हिंदू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन स्थानीय मातामंड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर किया गया समिति के सदस्यों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियों की व्यवस्था का वितरण किया। साथ ही आयोजन को भव्य रूप देने के लिए योजना बनाई। गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर में मातामंड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर से 2 अक्टूबर शाम 4:00 बजे से विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 121 मीटर चुनरी माता वैष्णो को चढ़ाई जाएगी। चुनरी यात्रा मातामंड मोहल्ले से शुरू होकर सुठालिया रोड, मेन मार्केट, जगात चौक, इंदौर नाका, अहिंसा द्वार, पीपल चौराहा, एबी रोड होते हुए पुराना बस डिपो स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर पर पहुंचेगी। जहां माता को चुनरी समर्पित की जाएगी। हिंदू उत्सव समिति ने शहर के सभी लोगों से चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। 

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा