
एक करोड़ की लागत से बने है शाला भवन
राजगढ़
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के स्कूलों का वर्चुअल लोकार्पण किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में वीडियां कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से एक-एक करोड़ की लागत से दो शाला भवन लोकार्पित किया गया।
जिले के जिन भवनों का लोकार्पण हुआ है जिनमें बालक उच्चरत माध्यमिक विद्यालय सुठालिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ ग्राम चाटुखेड़ा शासकीय हाई स्कूल भवन सवासड़ा तहसील राजगढ़ उच्चरत माध्यमिक विद्यालय भवन करेड़ी कन्या हाई स्कूल भवन सुठालिया, हाई स्कूल भवन मऊ ब्यावरा तथा शासकीय उ.मा.वि. भवन आमलारोड़ सारंगपुर आदि सम्मिलित हैं। इनमें आमलारोड का भवन 88 लाख की लागत से बना है।
