घरेलू हिंसा के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश — मुख्यमंत्री

Spread the love


राजगढ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में दोशी व्यक्तियों के विरुद्व सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे जघन्य अपराधों के लिये अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कैसे मिले, इस संबंध में अन्य आवश्यक वैधानिक प्रावधान कि, जाये। ऐसे अपराधों में सजा के वर्तमान प्रावधानों से अधिक सख्त सजा दिये, जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि हाल ही में प्रदेश में दो घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आये हैं। यह साधारण अपराध न होकर विश्वास की हत्या है। यह भयंकर अपराध है। जिसके साथ जन्म-जन्म का साथ निभाने की कसम खाई गई, उन पर हमला करने और जान लेने का प्रयास घृणित और अति निंदनीय है। यह व्यवहार मध्ययुगीन बर्बरता की तरह है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बारे में जन-जागरण अभियान भी चलना चाहिये। ऐसे अपराधियों को कठोरतम दंड मिले इसकी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी को इस तरह के अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोरतम दंड दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

राजगढ़ ब्यावरा