विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा जिले के हर ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा जिले के हर ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा जिले के हर ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित

(भगवत शर्मा)

ब्यावरा/राजगढ़:–राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति युएसएआईडी सहयोग प्राप्त एमराइट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के मोरपियाली में माँ जालपा स्वसहायता समूह महिलाओ के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया,आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के ब्लॉक कोर्डिनेटर ने समूह कि महिलाओ क़ो स्टेप बाय स्टेप हाथ कैसे धोए जाते है उन्हें तरीके बताए, इस तरह के कार्यक्रम हर ब्लॉक में आयोजित किए गए,जिला कोर्डिनेटर इमरान खान ने बताया कि हमारी संस्था आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति राजगढ़ के द्वारा जिले के ब्यावरा ब्लॉक बहादुरपुरा, सुठालिया,पचोर ग्राम पंचायत देहरी बामन, खिलचीपुर सहित जिले हर ब्लॉक के गांव में हाथ धुलाई कार्यक्रम ब्लॉक कोर्डिनेटर व कलस्टर कोऑर्डिनेटर ने अपने-अपने क्षेत्र में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमे में स्कूल स्टाफ बच्चे मौजूद रहे, हाथ धुलाई कार्यक्रम के दौरान बच्चों व समूह कि महिलाओ क़ो हाथ धुलाई के साथ साथ साफ सफाई, स्वच्छता, के संबंध में जानकारी दी गई,साथ ही कोविड 19 के टिकाकरण के संबंध में स्कूल स्टाफ, व बच्चो से चर्चा की गई, कोविड 19 क़ो लेकर जिले के पूरे ब्लॉक में नुक्कड़ नाठक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके है हमारी सस्था का उद्देश्य लोगों क़ो जागरूक करना और अधिक से अधिक टिका करण करना है,जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है , और वेक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है,

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा