शिकायतों के चलते कलेक्टर ने किया एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण

शिकायतों के चलते कलेक्टर ने किया एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण

 

सुठालिया सहित ग्राम कानेड एवं बांसखों पहुंचे कलेक्टर ग्रामीणों से की चर्चा

राजगढ़/ब्यावरा:– प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनसेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने सुठालिया क्षेत्र के ग्राम बांसखो एवं कानेड पहुंचकर, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ली और ग्रामीणों से चर्चा की।
जनसेवा अभियान में लगे कर्मचारियों से कहा की शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित रहे।

ग्राम कानेड में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित मिल रही शिकायतों के संबंध में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से घर पहुंचकर चर्चा की। तत्पश्चात एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद कमरे में चली चर्चा शासन प्रशासन की योजनाओं और शिकवा शिकायत पर विचार विमर्श किया गया हालांकि प्रशासनिक स्तर पर सभी फाइलें कंप्लीट पाई गई प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच चल रही खींचातानी को लेकर प्रशासनिक अमला पहले ही फूंक फूंक कर कदम रखते हुए जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है इस दौरान कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के आवेदकों से फोन पर जानकारी ली, साथ ही प्रतिनिधियों से तालमेल से कार्य किए जाने की बात कही । इस दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री भूपेंद्र केलासिया, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. श्री के.के. ओझा जनसेवा अभियान के नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा