ब्यावरा/राजगढ़:– निजी उर्वरक विक्रय केंद्र इफको बाजार ब्यावरा में किसानों द्वारा जाम लगाकर हंगामा किया, उक्त केंद्र पर अव्यवस्थाएं निर्मित हुई जिससे शासन की छवि धूमिल हुई।
ज्ञात रहे की जिले में किसानों को उर्वरक खाद सुगमता और आसानी से मिले इस हेतु कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा उर्वरक केंद्र पर पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई इस हेतु आदेश पत्र अनुविभागीय कार्यालय को पालननार्थ भेजा गया, जिसके पालन में एसडीएम द्वारा कलेक्टर राजगढ़ के पत्र का उल्लेख करते हुए संबंधित पटवारी आशीष पांडे की ड्यूटी लगाई गई थी मगर पटवारी द्वारा कार्य में लापरवाही करते हुए कर्तव्य पर उपस्थित नही रहे परिणाम किसानों द्वारा हंगामा कर जाम लगाया गया सूचना पर एसडीएम संजय उपाध्याय तत्काल पहुंचे मगर पटवारी आशीष पांडे कर्तव्य स्थल पर नही मिले जिसके कारण अव्यवस्था निर्मित हुई जिसके कारण सरकार की छवि खराब हुई, एसडीएम ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि खाद की कोई किल्लत नही हे वही लापरवाही करने के मामले में पटवारी आशीष पांडे को दोषी मानते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा निलंबन की अवधि में संबंधित का मुख्यालय तहसील ब्यावरा कार्यालय रहेगा।