राजगढ़/ब्यावरा:– शहर पुलिस थाना ब्यावरा में फरियादिया जानकीबाई यादव की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 741/22 धारा 307 , 294 , 323 , 452, 506, 34 भादबि का अपराध पंजीबद्ध के मामले में शहर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद राजगढ़ व एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर के निर्देशन में फरियादिया जानकीबाई यादव की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 741/22 धारा 307 , 294 , 323 , 452, 506, 34 भादबि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की धारा 307 के आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं की सूचना से थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर ने त्वरित एक टीम गठित की व टीम में स्वम थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, आरक्षक 955 रिंकेश धाकड़, आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी, आरोपी के घर ग्राम खानपुरा पहुंच कर टीम के द्वारा दबिश दी गई जो आरोपी कृष्ण पाल यादव, उमेश यादव निवासी खानपुरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय ब्यावरा पेश किया वहा से जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक मोहर सिंह मंडेलिया, आरक्षक 759 दिनेश , आरक्षक रिंकेश धाकड़, आरक्षक श्याम रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।