भ्रष्टाचार करने वालों पर केस दर्ज, समय सीमा में काम ना हो तो कार्रवाई हो – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भ्रष्टाचार करने वालों पर केस दर्ज, समय सीमा में काम ना हो तो कार्रवाई हो – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Spread the love

भोपाल/मप्र:–मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निवास से सतना जिले की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राशन वितरण योजना में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
योजनाओं में भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा ऐसा करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराएं। सतना के ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिकनें की शिकायत मिली है, इसे सख्ती से रोके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतना जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री रामखेलावन पटेल भी मौजूद थे रीवा कमिश्नर अनिल सुचारू और सतना कलेक्टर अजय वर्मा वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन सहित सभी तरह के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए समय सीमा में काम पूरा नहीं करने और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पात्र गरीबों को राशन सही मात्रा में और बिना किसी अर्चन के मिलना चाहिए। राशन वितरण और अन्य योजनाओं भ्रष्टाचार करने वालों या व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर केस दर्ज किया जाए। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ियों में पोषण आहार वितरण और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना सीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना की प्रगति की समीक्षा की।

भोपाल