अपना हुनर दिखाएं प्रदेश का मान बढ़ाएं राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 पंजीयन प्रारंभ

अपना हुनर दिखाएं प्रदेश का मान बढ़ाएं राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 पंजीयन प्रारंभ


राजगढ़/ब्यावरा:–कौषल के क्षेत्र में होने वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इसका आयोजन हर 2 साल में एक बार किसी वर्ल्ड स्किल्स सदस्य देष में किया जाता है। यह विष्वभर के युवाओं के लिए कौषल के क्षेत्र में होने वाले किसी ओलिंपिक खेल के समान ही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विष्व के सभी देशों में व्यावसायिक षिक्षा एवं प्रषिक्षण को प्रोत्साहन देना है। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों को अपने कौशल को दर्षाने के लिए एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है। साथ ही व्यवसायित कौषल के क्षेत्र में एक बैचमार्क निर्धारित कर उत्कृष्ट कौषल का आंकलन करने में सहायक होती है। प्रतियोगिता में 22 वर्ष की आयु से काम के प्रतिभागी लगभग 4 दिन के टेस्ट प्रोजेक्ट समयवधि 16-22 घंटे में प्रतिस्पर्धा करते है जो नवीन औद्योगिक स्टैंडर्ड्स एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होती है। इस वर्ष की वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता पेरिस एवं फ्रांस में आयोजित होने वाली है।
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 प्रदेश में कौशल की उत्कृष्ट हेतु इंडिया स्किल्स काम्पीटिषन 2023 एवं वर्ल्ड स्किल्स काम्पीटिषन 20245 के लिए प्रदेश स्तर पर स्किल प्रतियोगिता का आयोजन 3 चरणों में किया जाना है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता नेषनल स्किल डेवलेपमेंट कार्पोरेषन द्वारा संचालित की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों करें पेरिस, फ्रांस में प्रस्तारवित वर्ल्ड स्किल काम्पीटिषन 2024 में देष का प्रतिनिधित्वत करने का अवसर मिलेगा।
लक्षित प्रतिभागियों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण प्रषिक्षनार्थी एवं प्रषिक्षणरत अभ्यर्थी, विभिन्न पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण प्रशिक्षनार्थी एवं प्रषिक्षणरत अभ्यर्थी, इंजीनियरिंग कॉलेज से उत्तीर्ण प्रशिक्षनार्थी एवं प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, औपचारिक षिक्षा प्रणाली को छोड़े हुए व्यक्ति तथा ऐसे कामगार जो अपने कौषल का प्रदर्षन करना चाहते है परन्तु जिनके पास कोई औपचारिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, पात्र है।
इस प्रतियोगिता के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता कि आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी का जन्म 01 जनवरी 1999 के बाद हुआ हो। वे एडिटिव मेन्यूफेक्चरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, डिजिटल निर्माण, औद्योगिक डिजाइन प्रौद्योगिकी, उद्योग 4.0, सूचना नेटवर्क केबलिंग, मेक्ट्रोनिक्स, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन तथा जल प्रौद्योगिकी हेतु आवेदन कर सकते है।
ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद हुआ है वे 3डी डिजिटल गेम आर्ट, ऑटोबॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी, बेकरी, ब्यूटी थेरेपी, ईंटें बनाना, कैबिनेटमेकिंग, कार पेंटिंग, बढ़ईगीरी, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, कंक्रीट निर्माण कार्य, खाना बनाना, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेषन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन प्रौद्योगिकी, पेंटिंग और सजावट, फ्लोरिस्ट्री, पैटिसरी और कन्फेक्शनरी, पलस्तर और ड्राईवॉल सिस्टम, ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी, हज्जामख़ाना, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, होटल रिसेप्शन, नलसाजी और ताप के रूप में, प्रिंट मीडिया प्रौद्योगिकी, औद्योगिक नियंत्रण, प्रोटोटाइप मॉडलिंग, आईटी नेटवर्क प्रणाली प्रशासन, प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग, व्यापार के लिए सॉफ्टवेयर समाधान, अक्षय ऊर्जा, आभूषण, रेस्तरां सेवा, बढई का कमरा, विजुअल मर्केंडाइजिंग, लैंडस्केप बागवानी, दीवार और फर्श टाइलिंग, वेब टेक्नोलॉजीज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन सीएडी, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, वेल्डिंग तथा मोबाइल रोबोटिक्स स्किल हेतु आवेदन कर सकते है।
दिव्यांगजन उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद हुआ है। वे प्रतियोगिता के लिए आईटी कौशल, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कढ़ाई, फोटोग्राफी आउटडोर, पीटीग्राफी स्टूडियो, चित्रकारी, डकरी, सेवा कौशल, खाना बनाना, पोस्टर डिजाइनिंग, वर्ड, पोशाक बनाना, आभूषण बनाना तथा भोजनालय सेवा में आवेदन कर सकते है।

0Shares
मध्यप्रदेश