
राजगढ़/ब्यावरा:–जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति सुनीता यादव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शीत ऋतु के मद्देनजर जिले में महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्रों एवं मिनी केन्द्रों का संचालन प्रातः 09ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति प्रातः 09ः00 बजे, सांझा चूल्हा अंतर्गत नाश्ता वितरण प्रातः 09ः30 बजे, सांझा चूल्हा अंतर्गत भोजन वितरण दोपहर 01ः00 बजे, कार्यकर्ता की गृहभेंट दोपहर 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तथा केन्द्र पर रिकार्ड संधारण दोपहर 03ः00 बजे से 04ः00 बजे तक किया जाता है।

