छुटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने हेतु दिनांक 3 और 4 दिसंबर को विशेष कैंप
ब्यावरा/राजगढ़:–चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत दिनांक 3 और 4 दिसंबर को विशेष कैंप की तिथि निर्धारित की गई है इसके पालनार्थ बीएलओ श्याम भटनागर मतदान केंद्र 66 के अंतर्गत आने वाले अवधपुरी कॉलोनी भागीरथ कॉलोनी तोमर कॉलोनी स्वरूप नगर मंडी रोड एवं कृष्ण पुरम
इसी तरह बीएलओ राधेश्याम यादव द्वारा मतदान केंद्र जगात चौक भाग संख्या 75 वार्ड 11 में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, छुटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने हटाने संशोधन परिवर्तन का आवेदन लेने तथा 1 अक्टूबर 2005 तक जन्मे हुए बच्चों के अधिक से अधिक फार्म 6 प्राप्त करने के लिए मतदाताओं से संपर्क किया । इन आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर2022 तक किया जाएगा इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा