राजगढ़: जिला अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर 5 घंटे में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

राजगढ़: जिला अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर 5 घंटे में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसाइटी और सेवा भारती के प्रयास से पहली बार महिलाओं ने किया रक्तदान

 

राजगढ़/ब्यावरा:–जिला अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड कमी के चलते जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी और सेवा भारती के सहयोग से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 5 घंटे में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक में सुबह से ही रक्तदान करने वालों की लंबी कतार लगी। रक्तदान करने वालों में सबसे पहले समाजसेवी, शिक्षक मुकेश विजयवर्गीय ने सबसे पहले रक्तदान किया। उसके बाद पहली बार रक्तदान करने वालो की भी लंबी कतार थी। रक्तदान करने आए सभी लोगों का कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने अस्पताल पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तदान करने वालों में पहली बार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं राजस्व विभाग, पटवारी संघ, सविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ, मीडिया कर्मी सहित विभिन्न समाज सेवीओं ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा