बिजली के पोल में लगी आग एई गुप्तेश्वर की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

बिजली के पोल में लगी आग एई गुप्तेश्वर की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

Spread the love


ब्यावरा/राजगढ़ :– आज सुबह सब्जी मंडी चौराहा कृष्णपुरा मार्ग पर  बिजली के पोल पर लगे प्लास्टिक के बॉक्स में अचानक आग लग गई पोल पर लगी सर्विस लाइन धू धू कर जलने लगी राहगिरो की भीड़ तमाशा बीन बनकर देखती रही विद्युत मंडल का फोन 07374 232008 बीते की समय से बंद होना आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हे
इसी बीच किसी अनजान व्यक्ति ने mpeb के अधिकारी एई गुप्तेश्वर को मोबाइल पर सूचना दी जिस पर उन्होंने तत्काल विद्युत पोल की लाइन बंद कराई और पोल पर लगी आग की लपटे पर काबू पाया  एई श्री गुप्तेश्वर की सक्रियता की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

राजगढ़ ब्यावरा