कटी हुई लाइट जुड़ी मिलने पर दिए FIR के निर्देश
ब्यावरा/राजगढ़:– ब्यावरा शहर में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के महाप्रबंधक सुधीर शर्मा उप महाप्रबंधक धनेंद्र तिवारी राजगढ़ सर्किल द्वारा फील्ड पर जाकर विद्युत मंडल की टीम के द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही वसूली व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ ही विद्युत मंडल टीम को कटी हुई लाइट जुड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ धारा 138 के अंतर्गत केस बनाकर कोर्ट में देने एवं f.i.r. करने के निर्देश दिए।

महाप्रबंधक श्री शर्मा द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़े निर्देश देते हुए कहा कि टीम के कहने के बाद भी बकाया राशि जमा नही कर रहे ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर केबल निकालकर आरआरसी एवं कुर्की करने के निर्देश दिए इस मौके पर उप महाप्रबंधक धनेंद्र तिवारी एई मुक्तेश्वर कोमरा कनिष्ठ यंत्री पवन सिंह लाइनमैन राम प्रसाद यादव सहित विद्युत मंडल कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।

