ब्यावरा/राजगढ़ :– परियोजना अधिकारी एम.जी.एन.आर.ई.जी.एस. जिला पंचायत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पाड़लीगुसाई जनपद पंचायत ब्यावरा में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत श्रीमति धापूबाई, गोकुल गिर तथा श्रीमति कंचनबाई द्वारा आवास की समय पर किष्त न मिलने एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अनावष्यक राशि की मांग करने के संबंध में शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जॉच सहायक यंत्री जनपद पंचायत ब्यावरा एवं ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास जनपद पंचायत के संयुक्त दल द्वारा की गई। जॉच में बद्री गीर ग्राम रोजगार सहायक पाड़ली गुसाई के द्वारा पदेयी कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा योजना के हितग्राहियों को समय पर लाभ न दिलाने एवं कार्य में अनावष्यक एवं जानबूझकर लाभ न पहुॅचाने के संबंध में प्रतिवेदित किया गया। उक्त जॉच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पाड़लीगुसाई जनपद पंचायत ब्यावरा श्री बद्री गिर को कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त की गई।