विद्युत मंडल का सख्त वसूली अभियान खाते सीज से लेकर दुकानें में डाल रहे ताले

विद्युत मंडल का सख्त वसूली अभियान खाते सीज से लेकर दुकानें में डाल रहे ताले

Spread the love

राजगढ़/ब्यावरा;– विद्युत मंडल द्वारा नगर में वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले में उपभोक्ताओं के खाते से लेकर दुकानों में ताले तक लगाए जा रहे हे बताया जाता है

 

 

 

 

 

 

 

 

कि वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की जा रही हे ब्यावरा में आज रोडवेज बस स्टेंड स्थित उपभोक्ता अनिल नामदेव की दुकान पर लगे विद्युत मीटर की बकाया राशि 67260 जमा नही किए जाने पर विद्युत विभाग द्वारा कुर्की (ताला लगाकर सीलिंग) की कार्यवाही की गई इस मौके बिजली विभाग के एई मुक्तेश्वर कोमरा जेई पवन सिंह सिंह, विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बताया जाता हे कि  राज्य परिवहन निगम की तरह कही विद्युत मंडल का डब्बा गोल ना हो जाए लेकिन चुनावी वर्ष में इतनी सख्त कार्यवाही होना भाजपा के नुकसान दायक भी हो सकती है।

इनका कहना है

उपभोक्ता से बकाया राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही हे हमारी टीम ने राशि जमा नही की जाने पर एक दुकान को सीज किया है ।

मुक्तेश्वर कोमरा

 एई एम पी ई बी ब्यावरा

राजगढ़ ब्यावरा