ब्यावरा नपा में लापरवाही एसडीएम करेंगे प्रधानमंत्री आवास में कम एमआईएस होने की जांच

ब्यावरा नपा में लापरवाही एसडीएम करेंगे प्रधानमंत्री आवास में कम एमआईएस होने की जांच

Spread the love

 


समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

राजगढ़/ब्यावरा:– प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ब्यावरा नगर पालिका में 2760 आवास स्वीकृत हुए है। जिसमें से 2422 का एम.आई.एस. हुआ है इतना अंतर क्यों आया,,,? इसकी जांच कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा को सौंपी व कार्य में जिसकी भी लापरवाही सामने आती है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री दीक्षित ने शनिवार को सारंगपुर नगरीय निकाय के निरीक्षण दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारंगपुर बिना सूचना दिए मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला परियोजना अधिकारी (शहरीय) को दिए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देषित किया कि समस्त नगर पालिका, नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत एवं एम.आई.एस. में अंतर की मौके पर जाकर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संतुष्टी का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने में कोताही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।

राजगढ़ ब्यावरा