रेत के अवैध कारोबारियो के खिलाफ की कार्यवाही वाहनों को जप्त कर पहुंचाया थाने

रेत के अवैध कारोबारियो के खिलाफ की कार्यवाही वाहनों को जप्त कर पहुंचाया थाने

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़:–स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने एक साथ रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।

तहसीलदार ने अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बेचने जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को बाजार से पकड़ लिया, जिसके पास रॉयल्टी जमा किए जाने संबंधी कोई भी रसीद नहीं थी। अवेध रेत खनन के मामले में पुलिस व प्रशासन की टीम अजनार नदी किनारे गंगा मंदिर के पास पहुंची वहा से चार अन्य ट्रेक्टर ट्रालियों को भी जब्त कर देहात थाना पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार एमपीएस किरार एंव एसडीएओपी नेहा गौर सहित सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर की टीम द्वारा रेत के अवैध कारोबारियो पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी जिसमें मोहनीपुरा निवासी भारत सिंह पिता रंगलाल दांगी बिना किसी रायॅल्टी, अनुमति के बगैर रेत का उत्खनन करके ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा था। जिसमें लगभग 3 घन मीटर रेत भरी हुई थी। जिसे तहसीलदार महेन्द्र प्रताप किरार ने जब्त कर देहात थाने में खड़ा करवा दिया। तहसीलदार ने बताया कि उक्त प्रकरण में एसडीएम के माध्यम से खनिज शाखा को कार्रवाही के लिए भेजा जाएगा।

राजगढ़ ब्यावरा