सौंदर्यीकरण की ओर बढ़ रहा शहर निर्माण कार्य में गुणवक्ता पर उठ रहे सवाल
ब्यावरा/राजगढ़ :– जनहित में कार्य करने की लगन हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। हाल ही में नगर में चल रहे सड़क पर पेबर्स, सीसी सड़क निर्माण कार्य से पता लगाया जा सकता है
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी फूलसिंह सिंह कुशवाह के कार्यकाल को मात्र चार माह हुए है मगर देखा जा रहा है जो कार्य बीते 25 सालो में नही हुए वह अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे पवन कुशवाह के द्वारा चार माह के कार्यकाल में कर दिखाए नगर का मुख्य मार्ग सुभाष चौक धान मंडी की सड़के बीते कई सालो से धूल मिट्टी कीचड़ से सरोबार थी उस सड़क पर पेबर्स लगाकर सड़को की सुंदरता में चार चांद लगा दिए इसी तरह सबसे महत्वपूर्ण इंदौर नाका से जूना ब्यावरा को जोड़ने वाला अदालत जनपद कार्यालय गायत्री माता मंदिर बाबा रामदेव मंदिर जो आमजन के लिए मुख्य मार्ग कहलाता है यहां से जनप्रतिनिधि अपना-अपना फार्म भरकर राजनीति का श्रीगणेश करते हैं मगर वही सड़क निर्माण की बाट जोह रही थी उस सड़क का निर्माण कर नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने अपने राजनीतिक इरादे जगजाहिर कर दिये। साथ ही नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर रहे जिम्मेदार नेताओं सहित नादान समझने वालो के मुंह पर भी करारा तमाचा,,,,? ठेकेदार द्वारा स्टीमेट अनुसार सड़क कार्य में निर्धारित मिश्रित सामग्री का उपयोग नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ हैं
इनका कहना है
निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा में पूरा करने संबंधी के निर्देश दिए हे।
पवन कुशवाह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ब्यावरा।