3 वर्ष पूर्व बालिका के अपहरण के आरोपी को ब्यावरा सिटी पुलिस ने किया गिरप्तार

राजगढ़/ब्यावरा:– मुस्कान अभियान एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है।

जिले में जारी अभियान के तहत थाना ब्यावरा सिटी की पुलिस टीम को वर्ष 2020 में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दिनांक 20.05.2020 को फरियादी पिता ने थाना आकर बताई रिपोर्ट कि उसमे बताया कि मेरी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष को नीलेश विश्वकर्मा निवासी बैलाश का बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान अपहर्ता को दस्तयाब किया गया व अपहर्ता द्वारा अपने कथनों में बताया कि आरोपी नीलेश विश्कर्मा ने शादी का कहकर उस के साथ शारीरिक संबंध बनाए। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा मामले की सूक्ष्मता से शीघ्र जाँच करने के निर्देश दिए जो वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उद्घोषणा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना रापुसे (रापुसे), एसड़ीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जो टीम द्वारा दिनांक 21.01.2023 को आरोपी नीलेश पिता श्रीनाथ विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बेलास को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ से जेल राजगढ़ दाखिल किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. गुड्डू कुशवाह, प्रआर. 181 देवेंद्र मीना, प्रआर. 54 संजय बाथम, आर. 366 श्रीलाल मीना एवं एसडीओपी कार्यालय से सहायक उपनिरीक्षक राजपाल सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, आरक्षक ऊधम, महिला आरक्षक कविता, महिला आरक्षक अनीता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

