ब्यावरा/राजगढ़:– ग्राम आलियाहॉट के सामुदायिक भवन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित स्व सहायता समूह के सी.एल.एफ. की साधारण सभा की बैठक विधायक रामचंद्र दांगी की उपस्थित में संपन्न हुई जिसमे महिलाओं को समूह के माध्यम से बचत कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने और महिलाएं द्वारा बैंक से लेकर घर तक सभी कार्य में अपनी भागीदारी देते हुए कार्य किए जा रहे हैं उसके लिए सराहा गया वह उन्हें और प्रेरित किया गया साथ ही कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय के के ओझा सहायक जिला प्रबंधक आशीष कौशिक जनपद सदस्य घनश्याम जी विकासखंड प्रबंधक अर्जुन सिंह सहायक विकासखंड प्रबंधक पंकज शर्मा विष्णु दांगी रंजीत शिर्के एवं एनआरटीपी की समस्त टीम के साथ-साथ सीआरपी व आलियाहॉट क्षेत्र के आसपास की स्व सहायता समूह की 30-35 गांव की महिलाएं उपस्थित हुई