
ब्यावरा/राजगढ़,:– आज फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान रिलीज हुई , जिसका जिले में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध किया पचोर शहर में फिल्म के पहले सो के बाद के सभी शो किये कैंसिल,,,,,,, सारंगपुर में भी विरोध जारी सड़को पर चलता रहा

इसी तरह ब्यावरा शहर मे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की रिलीज मूवी पठान को देखने के लिए भीड़ उत्साहित रही, तो दूसरी ओर सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन होता रहा है. ब्यावरा शहर के तीनो सिनेमाघरों में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पठान फिल्म का विरोध किया और पोस्टर बैनर को जला कर जय जय श्रीराम के नारे लगाए।

