निष्पक्ष जांच हो जाए तो सलाखों के पीछे जा सकते है अधिकारी,,,,
ब्यावरा/राजगढ :–मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सुषमा धाकड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विवाह सहायता योजना अंतर्गत रिश्वत की मांग कर रिश्वत लेने मामले में जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने के कारण निकाय में पदस्थ योगेन्द्र सिंह सौलंकी पिता स्वं.धीरज सौलंकी, सहायक राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया तथा रामेश्वर उर्फ विशाल शर्मा पिता श्री ओमप्रकाश शर्मा, संविदा श्रमिक को सेवा समाप्त कर दी गई है। जन चर्चा हे कि नगर पालिका में रिश्वत लेने देने का मामला कोई नया नहीं हे रिश्वत की दम पर कई कर्मचारी भिश्ती से अधिकारी बन गए दैनिक कर्मचारी रिश्वत की दम पर नियम विरुद्ध परमानेंट कर्मचारी बन गए अगर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बीते 20 सालो में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवा ले तो कई अधिकारी कर्मचारी और इंजीनियर सलाखों की पीछे जा सकते है।