
राजगढ़/ब्यावरा:– जिले की शालाओ में सामुदायिक सहयोग के लिए चलाए गए अभियान मेरी शाला मेरा गौरव के तहत शालाओ को जिले के शिक्षको,पालकों, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों,कार्यरत कर्मचारियों, सेवानिवृत्ति अधिकारी, कर्मचारियों, द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया शाला की आवश्यकता अनुसार फर्नीचर, पंखे, वाटर कूलर, कम्प्युटर, प्रिन्टर, आदि के रूप में सहयोग किया गया। अभियान के तहत लगभग 85 लाख रूपये का सहयोग किया गया है। शासकीय हाईस्कूल सुस्याहेड़ी में 1.56 लाख एकत्रित कर शाला का संस्कृति मंच बनवाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलावर में लगभग 70,000 रूपये का सहयोग कर भवन की मरम्मत व रिर्पेरिंग का कार्य करवाया गया। भूमि उपलब्ध न होने पर लगभग 3 लाख रूपये जन सहयोग से एकत्रित कर हाईस्कूल पान्दा में भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय की गई। शासकीय हाईस्कूल ढ़कोरा में स्कूल की बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 1.29 लाख रूपये के जनसहयोग लिया गया। शासकीय हाईस्कूल सोनखेड़ाकलां में जनसहयोग से पुस्तकालय तैयार किया गया एवं एलईडी क्रय की गई। जीरापुर विकासखण्ड के कई शालाओं में जन सहयोग से एलईडी क्रय की गई।
शासकीय हाईस्कूल आगर विकासखण्ड ब्यावरा में शाला हेतु भूमि उपलब्ध न होने पर शाला हेतु भूमि दान देने पर जमनालाल करोड़िया नाम से स्कूल का नामकरण किया गया। शैक्षणिक गुणवत्ता तथा शाला की आधार भूत शालाओं में सहयोग करने वाले समुदाय के सदस्यों को कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया द्वारा उनके सहयोग के लिए प्रंशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।

