तिरंगा स्केटिंग रैली एवं शहीद परिवारों का किया जाएगा सम्मान

भोपाल/मप्र:– भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का स्मरण करने के उद्येश्य से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब और साधना प्लस न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में ‘शहीदों का सम्मान’ और ‘तिरंगा स्केटिंग रैली’ का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.नवीन आनन्द जोशी और साधना न्यूज़ चैनल हेड अरुण सक्सेना ने बताया कि रविवार 29 जनवरी को स्कूूली बच्चों की तिरंगा स्केटिंग रैली निकाली जाएगी। यह रैली सुबह 8 बजे टीटी नगर स्टेडियम से शुरु होकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर संपन्न होगी। रैली को विधायक रामेश्वर शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा बोर्ड आफिस चौराहे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तथा महापौर मालती राय आगवानी करेंगी। इसमें प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसके अगले दिन 30 जनवरी शहीद दिवस पर शाम 5 बजे से शौर्य स्मारक में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सेना, पुलिस और जेल विभाग के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
जोशी और सक्सेना ने आगे बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण घायल सैनिक के नाम से विख्यात ले. कर्नल मनोज कुमार सिन्हा होंगे। साथ ही संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तथा महापौर मालती राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम में सेना के 8, पुलिस के 6 तथा जेल विभाग के एक शहीद परिवार को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के पत्रकारों सहित सभी सुधिजनों से पधारने का आग्रह किया है।

