
रंगपंचमी के एक दिवस पूर्व श्री राधा-कृष्ण की भक्ति एवं बरसाने की होली पर केंद्रित सॉन्ग श्याम -तू रंग दे मोहे शहर के संस्कार म्यूज़िक एकेडमी के युवा कलाकारों द्वारा यूट्यूब पर प्रसारित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्कार आईटीआई के डायरेक्टर रंजीत अटकवार ने बताया कि रंगपंचमी के एक दिवस पूर्व यह सॉन्ग रिलीज़ किया गया है। इसे ब्यावरा के ही विवेक सिंह खींची एवं भूमिका गौड़ ने गाया है जबकि गाने के बोल शहर के युवा गीत-ग़ज़लकार राहुल कुम्भकार ने लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी टीम ने पूर्व में भी स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत करें हम स्वच्छ ब्यावरा सॉन्ग रिलीज़ किया था जिसे लोगों द्वारा काफ़ी पसन्द किया था। साथ वीडियो में युवा कलाकार – गुंजन सलूजा, अंजली मेवाडे, अक्षिता शर्मा, नेहा,मोहित शाक्यवार,मोहित गवली,गजेन्द्र सोनी,आदर्श अग्रवाल, अविश अग्रवाल, सौम्य प्रताप सिंह, मनीषा व्यास (नृत्य समूह), आरव सलूजा (कृष्ण), रियांशी नामदेव (राधा), संस्कृति खीची, मनय नामदेव आदि बाल कलाकार शामिल है।
