

परम्परागत त्योहार को रंग गुलाल लगाकर मनाया व एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाये दी
ब्यावरा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण शहर में इस बार रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर नहीं निकाली गई। लेकिन इस बार भी पूजा अर्चना कर स्थानीय लोगों ने वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। दरअसल कोरोना के चलते इस बार गैर को सर्वसम्मति से शहर में गैर नहीं निकालने का निर्णय लिया गया था। लेकिन परंपरा का पालन करते हुए हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने फिजिकल डिस्टेन्स के साथ शीतला माता मंदिर पर पूजा अर्चना आरती की एवं एक दूसरे को रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र शर्मा, जिला कार्रवाह संजय सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाह, मानसिंह टोंका, अरविंद शर्मा, विहिप जिला मंत्री मुकेश सेन, अनिल चौरसिया, गोपाल बादशाह, ओमप्रकाश छैया, रवि बडोने, दीपकमल शर्मा, योगेश दांगी, पवन कुशवाह, अमित शर्मा, राजू यादव, रामबाबू प्रजापति, शंकरलाल अहिरवार, मयूर गुप्ता, घनश्याम प्रजापति सहित आदि मौजूद थे।
आरती के बाद दी शुभकामनाएं-
हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन किया एवं मातामण्ड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर आरती के बाद एक दूसरे को रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। जबकि इसके बाद पुरानी बस स्टैंड स्थित चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर भी परम्परा के अनुरूप आरती की। इस बारे में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाह ने बताया कि इस बार कोरोना के कारण गैर नहीं निकाली गई लेकिन सांकेतिक कार्यक्रम कर वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखा है।
