
ब्यावरा/राजगढ:– उद्योगपती गौतम अडानी की कम्पनियों के शेयर घोटाले व धोखाधड़ी से देशभर के आम निवेशकों और LIC एवं स्टेटबैंक को हुए लाखों करोड़ रूपये के नुकसान को लेकर कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन करेगी। ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि

उद्योगपती गौतम अडानी की कम्पनियों के शेयर घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराये जाने को लेकर एलआईसी आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा गया।
इस कार्यक्रम मै जिला इन्काध्यक्ष श्री प्रकाश पुरोहित, पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिँह,विधायक रामचंद्र दाँगी एवं बापू सिँह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिँह, पूर्व विधायक पुरषोत्तम दांगी, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ भारत वर्मा सहित जिले के सभी प्रमुख नेतागण सम्मिलित होंगे।

