जिला अधिकारी विकास यात्रा को प्राथमिकता से ले- कलेक्टर

जिला अधिकारी विकास यात्रा को प्राथमिकता से ले- कलेक्टर

 

जन समस्याओं को जानना और निराकरण करना सबसे अच्छा अवसर – कलेक्टर श्री दीक्षित

 

राजगढ/मप्र:– मध्य प्रदेश में संत रविदास की जयंती से विकास यात्राओ की शुरुआत हुई है. इन यात्राओं के जरिए सरकार गांव-गांव और वार्डों तक पहुंचेगी. इसके जरिए सरकार जहां जमीनी हालात की नब्ज टटोलेगी, वहीं आमजन के सामने आ रही समस्याओं का भी निदान करेगी सियासी तौर पर इन यात्राओं को काफी अहम माना जा रहा है,

 

प्रशासन विकास यात्रा को लेकर गंभीर है लोगों की समस्याओं को जानना और उसका निराकरण करना हमारे लिए सबसे अच्छा अवसर माना जा रहा है। यह निर्देश कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।

 

साथ ही उन्होंने गत दिवस आयोजित विकास यात्रा में अधिकारियों से फीडबैक लिया और विकास यात्रा में लोगों की किस प्रकार की समस्याएं हैं, उनको जाना और उसका निराकरण कैसे किया गया यह भी उन्होंने जाना। उन्होंने गत दिवस राजगढ़ अनुभाग के ग्राम रामगढ़ में विकास यात्रा के दौरान अनुपस्थित रहने पर पटवारी श्री दीनदयाल भिलाला को निलंबित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा