
राजगढ़/ब्यावरा:– अध्यक्ष एवं कलेक्टर भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी राजगढ़ द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी छात्र, छात्राओं का नेत्र परीक्षण कराया जाएगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी हर्ष दीक्षित द्वारा छात्र, छात्राओं के नेत्र परीक्षण हेतु लगभग 1500 आई-टेस्ट चार्ट विद्यालयों में पहुंचा दिए गए है। विद्यालयों में पदस्थ शिक्षिक, शिक्षिकाओं को नेत्र विशेषज्ञों द्वारा इस सप्ताह ऑनलाईन प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर से सभी विकासखंडवार शिक्षकों को नेत्र परीक्षण करने का प्रशिक्षण देकर निरंतर फिडबेक लेने हेतु टीम का भी गठन किया गया है।

