ब्यावरा; 20 लाख रुपए की मांग, आगजनी कर फसल को नष्ट करने वाले आरोपी को भेजा जेल,,,,

ब्यावरा; 20 लाख रुपए की मांग, आगजनी कर फसल को नष्ट करने वाले आरोपी को भेजा जेल,,,,

Spread the love

 

नातरा एवं झगड़ा प्रथा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ब्यावरा/राजगढ:–नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही मामला थाना ब्यावरा सिटी क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जहां फरियादी ने थाना कोतवाली राजगढ़ दहेज प्रथा 498 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया उसके बाद से , आरोपी दशरथ, कालू सिंह , जितेंद्र , जाति सोंधीया निवासी पीपलवे राजगढ़ आरोपी भंवरलाल सोंधीया ग्राम बामलेबे जो फरियादी पक्ष से 20लाख रुपए की मांग कर रहे नही देने पर नुकसान करेंगे। फरियादी के गांव ग्राम धनियाखेड़ी में दिनांक 14.02.23 को फरियादिया ज्योति सोंधिया धानियाखेड़ी के गांव के गेहूं सरसों की फसल काटकर नुकसान किया एवं गांव वालों के आसपास के खेतों में फसल को नष्ट किया गया था, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 98/22 धारा 384, 435, 34 IPC का पंजीबद्ध किया गया था। जो आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे आरोपियों ने ग्राम धनियाखेड़ी में पुनः फरियादी एवं गांव वालों के खेतों में आग लगाकर नुकसान किया जिस पर से थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 103/23 धारा 435, 386, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपीगण झगड़े के 20 लाख रुपए मांगे और नही देने पर नुकसान करेंगे
नातरा झगड़ा की रोकथाम हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) द्वारा सक्त निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद (रापुसे) , एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर (रापुसे) के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण में आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा शहर के द्वारा एक टीम रवाना कर सभी चारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जिन्हें जेल दाखिल किया गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक विष्णु मीणा, ए, एस,आई जी , एस परस्ते, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र आर. 229 रामराज मीना, आर. 309 अवधेश, आर. 941 आशीष कोरी, आर. 1054 कुलदीप मीना आरक्षक संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

राजगढ़ ब्यावरा