
एक कैमरा शहर की सुरक्षा ने उदनखेड़ी वारदात में दिलाई पुलिस को सफलता
ब्यावरा/पचोर:– पचोर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदनखेडी में बीते दिनों हुई एक बड़ी घटना का पर्दाफाश हुआ है जिसमे 6 आरोपी गिरफ़्तार, 75 किलो चांदी, 400 ग्राम सोना एवं नगदी 2,50,000 रूपये सहित कुल 81 लाख, 50 हजार का मशरूका बरामद किया ।

ज्ञात रहे कि ग्राम उदनखेड़ी में फरियादी श्रीनाथ उर्फ़ सिद्दू सेठ अग्रवाल पिता भागमल अग्रवाल उम्र 75 वर्ष के घर मे हुई सनसनीखेज वारदात की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन भोपाल श्री इरशाद वली (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद (रापुसे) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोईस एवं (रापुसे) एवं थाना प्रभारी पचोर सहित जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी को शामिल किया गया घटना की गभींरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा डाग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित सायबर की टीम के साथ एक कैमरा शहर की सुरक्षा के नाम के दौरान लगाये गये अन्य करीबन 50 सीसीटीवी कैमरो एंव टोल टैक्स के कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, टीम को अज्ञात आरोपियो के सीसीटीवी फुटेज मिले। मुखबिर द्वारा सूचना दिये जाने पर घटना स्थल उदनखेडी से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर एक ढाबे पर सफेद रंग की महिंद्रा टीयूवी गाड़ी क्रं. एम.पी.44.सीए. 9113 संदिग्ध रूप से खड़ी थी एवं उसमें कुछ बदमाश मुंह ढंककर बैठे हुये थे।उक्त गाडी अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत निवासी हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच (म.प्र.) के नाम से रजिस्टर्ड होने पर विवेचना हेतु एक टीम थाना मनासा जिला नीमच रवाना की गई।

मुखबिर को सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर अक्षय बांछडा, तूफान बांछडा, पिंकेश बांछड़ा, लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा, अमन बांछडा, सुरेन्द्र बांछडा सभी निवासी हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच के होना बताया ।
स्थानीय पुलिस की मदद से वाहन महेन्द्रा टीयूवी गाडी क्रं.एम.पी.44.सीए. 9113 के मालिक अरविंद उर्फ अरुण सिंगावत एंव उसके भाई लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा को घेराबंदी कर पकडा एंव हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिन्होने उक्त घटना अक्षय बांछडा, तूफान बांछडा, पिंकेश बांछड़ा, लवकुश उर्फ लोकेश बांछडा, अमन बांछडा, सुरेन्द्र बांछडा, निक्की बांछडा, मोनिया बंजारा नि. ढंडेढी थाना मनासा एंव ग्राम अमलावता जिला राजगढ मे रहने वाले रोडू बंजारा के साथ मिलकर करना कबूल किया जो आरोपी अरविंद उर्फ अरुण पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछडा उम्र 35 साल नि. हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच के मेमोरेण्डम के आधार पर उससे घटना मे प्रयुक्त उसकी गाडी महीन्द्रा टीयूवी गाडी क्रं. एम.पी.44.सीए. 9113, 10 किलो 600 ग्राम चांदी , 05 तौला सोना एंव नगदी 20,000/- रुपये जप्त किये गये , आरोपी लवकुश उर्फ लोकेश पिता बाबूलाल बांछडा उम्र 26 साल से उसके मेमोरेण्डम के आधार पर 5 किलो 200 ग्राम चांदी , 31 ग्राम सोना एंव नगदी 50,000/- रुपये जप्त किये गये । उक्त, घटना मे 10 व्यक्ति आए थे। आरोपियान तुफान पिता कंवरलाल बांछडा उम्र 23 साल , अक्षय पिता कंवरलाल बांछडा उम्र 21 साल, निक्की पिता विजय बांछडा उम्र 21 साल , पिंकेश पिता श्यामलाल बांछडा उम्र 21 साल सभी निवासी ग्राम हाडी पिपल्या थाना मनासा जिला नीमच से पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर तूफान बांछडा से 12 किलो 326 ग्राम चांदी, सोना 98.45 ग्राम व नगदी 50,000/- रुपये , अक्षय बांछडा से 11 किलो 591 ग्राम चांदी , 62.72 ग्राम सोना व नगदी 50,000/- रुपये , निक्की बांछडा से 16 किलो 717 ग्राम चांदी, 48.88 ग्राम सोना व नगदी 50,000/- रुपये, पिंकेश बांछडा से 11 किलो 980 ग्राम चांदी, सोना 97.5 ग्राम व नगदी 50,000/- रुपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया । विवेचना में पाया गया कि रोडू बंजारा नि. अमलावता द्वारा करीबन 06 महिने पूर्व फरियादी श्रीनाथ अग्रवाल की दुकान पर नकली जेवरात गिरवी रखकर गया था जिस कारण श्रीनाथ अग्रवाल एंव रोडू बंजारा का विवाद हुआ था जो रोडू बंजारा द्वारा फरियादी से उक्त नकली जेवरात लेकर गिरवी लिये रुपये वापस किये थे व फरियादी को देख लेने की धमकी दी थी इसी रंजीश के कारण रोडू बंजारा द्वारा अपने रिश्तेदार मानिया बंजारा नि. ढंडेडी, थाना मनासा, जिला नीमच को उक्त बात बताकर अग्रवाल उर्फ़ सिद्दू सेठ अग्रवाल के यहां पर वारदात करने का षडयंत्र बनाकर तथा समस्त बारीकियों से अवगत करा कर उक्त बांछडा गैंग के सदस्यो को दिनांक 12.02.22 को दोपहर 03.00 बजे भैसंवामाता जी बुलाकर अपनी मो.सा. से गैंग के दो सदस्यो सुरेन्द्र व अमन को ले जाकर फरियादी श्रीनाथ अग्रवाल के मकान की रैकी करवाकर रात्रि मे 01.00 से 2.30 बजे उक्त घटना को अंजाम दिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार जी गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा चलाये गये एक कैमरा शहर की सुरक्षा के नाम अभियान मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरे मे आये आरोपियो के फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान हुई जिससे उक्त घटना का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपियान के नाम
1.अरविंद उर्फ अरुण पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछडा उम्र 35 साल, 2.लवकुश उर्फ लोकेश पिता बाबूलाल सिंगावत जाति बांछडा उम्र 26 साल, 3.तूफान पिता कंवरलाल बंछाडा उम्र 23 साल, 4.अक्षय पिता कंवरलाल बांछडा उम्र 21 साल, 5.निक्की पिता विजय बांछडा उम्र 21 साल, 6.पिंकेश पिता श्यामलाल बांछडा उम्र 21 साल़ सभी निवासी हाडी पिपल्या, थाना मनासा, जिला नीमच (म.प्र.)
फरार आरोपियान के नाम
1.सुरेन्द्र बांछडा, 2.अमन बांछडा, 3.मोनिया नि.ढंडेडी थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.), 4. रोडू पिता दुर्गा बंजारा नि.अमलावता थाना लीमा चौहान जिला नीमच (म.प्र.)
जब्त सुधा माल
1.महिन्द्रा टीयूवी गाडी क्रं. एम.पी.44. सीए. 9113 किमती 12,00,000/- रुपये, 2. चांदी कुल 68 किलो किमती 40,80,000/- , 3. सोना लगभग 400 ग्राम किमती 22,00,000/- , 4.न गदी 2,50,000/- रुपये , 5. अन्य थानो के अपराध मे जप्त कुल 07 किलो चांदी के जेवरात कीमती 4,20,000 कुल कीमती 81,50,000/- रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका
1. श्री मनकामना प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़, 2. सुश्री जोइस दास, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर, 3. निरीक्षक डीपी लोहिया थाना प्रभारी थाना पचोर जिला राजगढ़, 4. उनि. उमाशंकर मुकाती थाना प्रभारी तलेन जिला राजगढ, 5. उनि. अभयसिंह थाना लीमा चौहान जिला राजगढ, 6. उनि. रामनरेश राठोर थाना कुरावर जिला राजगढ़, 7. उनि.गोविंद मीना थाना पचोर जिला राजगढ, 8. उनि. संदीप मीना थाना प्रभारी बोडा जिला राजगढ, 9. उनि. जगदीश गोयल थाना नरसिंगगढ जिला राजगढ, 10. प्रआर.181 देवेन्द्र मीना थाना ब्यावरा सीटी जिला राजगढ, 11. प्रआर. दिनेश गुर्जर थाना कोतवाली जिला राजगढ, 12. आरक्षक 252 शशांक यादव साइबर सेल राजगढ समस्त कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल इरशाद वली द्वारा 30,000/- (तीस हजार) रूपये नगद इनाम तथा अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।*

