
स्वच्छ और सुंदर बने हमारा शहर – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह
ब्यावरा/राजगढ़:–प्रदेश के साथ साथ राजगढ़ जिले के नगरीय क्षेत्रों में निकाली जा रही विकास यात्राओं के आयोजन को सफल बनाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों तैनात किए गए है। विकास यात्रा 24 फरवरी को नगर पालिका परिषद ब्यावरा में नगर पालिका कार्यालय पर आम सभा के माध्यम से, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा एवं गुलाब शाह बाबडी के पास संजीवनी क्लीनिक के पास निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्रातः 10ः00 बजे किया जाकर नगर पालिका कार्यालय से विकास यात्रा प्रारम्भ की जायेगी जो मैन बाजार होते हुए पीपल चैराहा पहुंचेगी जहां पर पेवर्स का लोकार्पण, पीपल चैराहा से राजगढ़ रोड होते हुये राधाकृष्ण मन्दिर तक, राधाकृष्ण मन्दिर मुक्तिधाम सी.सी. रोड का लोकार्पण, मुक्तिधाम रोड से आबकारी कार्यालय तक, आबकारी कार्यालय से अपना नगर में सी.सी. रोड कार्य का लोकार्पण, अपना नगर से विवेक टॉकिज रोड पर डामरीकरण रोड का लोकार्पण, विवेक टॉकिज से पुराना ए.बी. रोड (अम्बेडकर चैराहा तक) पेवर्स का भूमि पूजन कार्य, अम्बेडकर चैराहा से क्रान्ती जी के मकान तक, क्रान्ती जी के मकान से खटीक मोहल्ला तक पेवर्स ब्लॉक का भूमि पूजन कार्य, खटीक मोहल्ला से माता मन्दिर तक पेवर्स ब्लॉक का भूमि पूजन कार्य 3 एवं लोकार्पण कार्य 1, माता मन्दिर से मोमन मस्जिद तक, मोमन मस्जिद से आर्य समाज चैक तक सी.सी. रोड कार्य का भूमि पूजन, आर्य समाज चैक से एसडीएम निवास जूना ब्यावरा तक, एसडीएम निवास जूना ब्यावरा से पुरानी तहसील प्रांगण सी. सी. रोड कार्य का लोकार्पण, पुरानी तहसील रोड से इन्दौर नाका अजनार नदी पुल तक अजनार नदी पर नवनिर्मित पुल का लोकार्पण तथा अजनार नदी पुल से मुल्तानपुरा मारूति नन्दन मन्दिर तक सी.सी. रोड कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा इसी तरह नगर पालिका परिषद द्वारा नरसिंहगढ़ में कार्यों का भूमि पूजन किया जायेगा।

