
ब्यावरा/राजगढ:– प्रांतीय संगठन कुशवाह समाज जिला राजगढ़ की जिला स्तरीय बैठक दिनांक26/2/2023 रविवार को सद्गुरू आश्रम तलेन मैं आयोजित की जा रही है उक्त बैठक की जानकारी पूर्व संभाग महामंत्री सुरेश कुशवाहा ने देते हुए बताया कि बैठक में सामाजिक गतिविधियों एवं समाज के संगठन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जावेगी। पूर्व संभाग महामंत्री सुरेश कुशवाहा ने जिले के सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बैठक को सफल बनावे।

