विकास यात्रा के दौरान किया वार्डो में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण,आमसभा में गिनाए विकास कार्य
ब्यावरा/राजगढ:– सरकार द्वारा किए गए लाखो करोड़ो रुपए के विकास कार्य और योजनाओं से आम जन को अवगत कराना को लेकर प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है
ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले, नगर पालिका द्वारा ब्यावरा में विकास यात्रा निकाली गई, नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यालय के बाहर आमसभा का आयोजन किया । जिसमें नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने नगर में हुए विकास कार्यों से नागरिकों को अवगत कराया।
श्री कुशवाह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो 264 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का लोकापर्ण किया गया। साथ ही विभिन्न वार्डो में कराये जाने वाले 318 लाख रूपयें के प्रस्तावित निर्माण कार्यो का भूमि पूजन वार्डो में जाकर किया गया। नपा परिषद शहर के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रतिबध्द है और पांच माह में ही हमने 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए है।साथ ही भविष्य में ब्यावरा शहर के सम्पूर्ण विकसित एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प हमने लिया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने योजनाओं का लाभ नहीं लिया है उनसे योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रोडमल नागर, विशेष अतिथि नपाध्यक्ष श्रीमती लीलादेवी-फुलसिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार उपस्थित थे। अतिथियों का नपा ने किया स्वागत
इस अवसर पर मंच पर पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि संजय जगताप पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि, अखिलेश जोशी पूर्व न.पा.अध्यक्ष, जगदीश पंवार, चंदन अग्रवाल नगर मण्डल अध्यक्ष, अरविन्द शर्मा, गोपाल बादशाह, अमित शर्मा, दीपकमल शर्मा, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनका नपा सीएमओ सुषमा धाकड़, रईस खान द्वारा स्वागत किया।