ब्यावरा/राजगढ:–नगर पालिका ब्यावरा के द्वारा स्वामित्व की दुकानों के बकायेदारों द्वारा किराया एवं प्रीमियम राशि जमा न किये जाने के कारण तालाबंदी की कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही शहीद भरथरे बस स्टेण्ड एवं शहीद पार्क के पास स्थित लगभग 15 दुकानों के बकायेदारों पर की गई साथ ही चेतावनी दी गई कि समस्त बकाया वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व जमा किया जावे। दुकानों का लगभग 1.5 करोड रूपया बकाया है। उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी किये जाने के निर्देश शासन प्रशासन द्वारा भी प्राप्त हुये है। नगरपालिका सीएमओं श्रीमती सुषमा धाकड़ की ओर से इसे लेकर विशेष हिदायत दिये जाकर कार्यवाही निरन्त जारी हेतु राजस्व दल को निर्देशित किया गया है। पूर्व में राजसात की गई दुकाने के अतिरिक्त अन्य बकायेदारों पर भी नियमानुसार राजसात की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान राजस्व दल में श्री कृष्णकान्त शर्मा राजस्व उपनिरीक्षक सहित नपा कर्मचारीगण मौजूद रहें।