ब्यावरा: मंडी व्यापारी ने किया व्यापारी पर प्राण घातक हमला

ब्यावरा: मंडी व्यापारी ने किया व्यापारी पर प्राण घातक हमला

Spread the love

मंडी सेकेड्री को लिखा पत्र लाइसेंस निरस्त कर गोदाम सील करने की मांग

ब्यावरा/राजगढ़:- आज कृषि उपज गल्ला मंडी में किसान का माल धनिया खरीदने की बात को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बड़ गया कि सौम्या ट्रेडर्स मंडी व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता गंगाहोनी ने दूसरे मंडी व्यापारी अंकित अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल के ऊपर धारदार हसिए से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , वही मंडी प्रांगण में मौजूद अन्य व्यापारियों ने तत्काल दोनों पक्षों के बीच-बचाव किया और गंभीर रूप से घायल अंकित अग्रवाल को सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया।

व्यापारियों ने बताया कि मंडी में आए दिन विवाद होते है सुरक्षा के नाम पर कोई सुरक्षा नहीं है सुरक्षा गार्ड के नाम पर कागजी खाना पूर्ति की जा रही है सुरक्षा गार्ड के पद जिन कर्मचारियो को लगा रखा है वह घर बैठे तनख्वाह ले रहे है मंडी प्रशासक एसडीएम ब्यावरा को चाहिए कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों की जांच करे ताकि कमीशन खोरो के असली चहेरे बेनकाब हो सके। बताया गया की मौके पर यदि सुरक्षा गार्ड होते तो शायद यह घटना नही होती।
प्राप्त जानकारी के मंडी व्यापारी अग्रवाल ने किसान से निर्धारित मूल्य पर माल की खरीदी की गई, लेकिन किसान के उसी माल को दूसरे व्यापारी ओम प्रकाश गुप्ता ने ज्यादा भाव का लालच देकर माल खरीदना चाहा जो मंडी के नियमो के खिलाफ था, जांच का विषय है की उक्त किसान माल लेकर बिना तुलाये मंडी प्रांगण से केसे भाग गया,,,,?

मंडी सेकेड्री लक्ष्मीनारायण दांगी से उक्त फरार हुए किसान का नाम पता पूछा तो कहने लगे वो तो भाग गया जिम्मेदार अधिकारी अगर इस तरह की बात करे तो निश्चित चोरी करने वालो के हौसले बुलंद होंगे ही ।

इनका कहना है
सौम्या ट्रेडर्स मंडी व्यापारी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया हे।
लक्ष्मीनारायण दांगी
कृषि उपज मंडी सेकेड्री ब्यावरा

राजगढ़ ब्यावरा