
ई-केवायसी करने के लिए 10 दिन चलेगा अभियान

समय-सीमा बैठक आयोजित
राजगढ़/ब्यावरा:– जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समय सीमा बैठक में निर्देश दिए कि आदर्श महाविद्यालय जीरापुर में फर्जी तरीके से जो छात्र-छात्राएं कालेज में जाते ही नहीं है। उनके नाम से फ़र्जी तरीक़े से छात्रवृत्ति निकाली गई है। जिस पर उन्होंने अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया एवं आदर्श महाविद्यालय की मान्यता निरस्त करने विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ एवं ब्यावरा को निर्देशित किया कि पार्वती डैम के डूब क्षेत्र में आ रहे परिवारों को जून से पहले अन्यत्र शिफ्ट करवाया।
दूध में पाम ऑयल मिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें एवं क्षेत्र का भ्रमण करें व मिलावटखोरों को बख्शा नही जाए।
लाड़ली बहना योजना में हितग्राहियों का समग्र से ई- केवायसी लिंक एवं आधार से बैंक खाते को लिंक करवाने के लिए लिस्ट निकाल कर पंचायत एवं वार्ड वार टीम गठित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेमरपाल डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रोशनी वर्धमान सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

